Volume : 9, Issue : 3, MAR 2023

BHARAT MEIN VITTEEY SAKSHARATA DASHA AUR DISHA (भारत में वित्तीय साक्षरताः दशा और दिशा)

DR. PREM PARIHAR (डाॅ. प्रेम परिहार)

Abstract

वित्तीय साक्षरता का सीधा सा अर्थ है धन या मुद्रा के उपयोग करने के सही तरीके को समझने एवं समझाने की क्षमता का होना। इसका अभिप्राय यह भी है कि प्रत्येक व्यक्ति में कुछ विशेष गुण या कौशल  होते है जिनके माध्यम से वह सोच समझ कर धन या मुद्रा से संबंधित प्रभावशाली निर्णय ले सकता है। वित्तीय साक्षरता वित्तीय उत्पादों एवं सेवाओं की माँग का निर्माण करती है। वित्तीय साक्षरता प्रभावी पूँजी निर्माण का द्वार है जो रोजगार एवं गरीबी निवारण में सहयोग प्रदान करती है।  ग्लोबल फाइनेंशियल लिटरेसी एक्सीलेंसी सेंटर के अनुसार भारत में वित्तीय साक्षरता  की दर व्यस्क आबादी में मात्र 24 प्रतिशत ही है जोकि विकसित देशों की तुलना में बहुत कम है। यह अंतर ग्रामीण और शहरी भारत में अधिक है। महानगरों में वित्तीय साक्षरता अधिक जबकि गाँवों एवं पिछड़े राज्यों में कम है। भारतीय रिज़र्व बैंक इस हेतु अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का संचालन करती है। इसके लिए वित्तीय समावेशन और वित्तीय साक्षरता का तकनीकी समूह एवं वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद् समन्वित रूप से काम करती है। वित्तीय साक्षरता योजना चालू की गई है। इसके माध्यम से वित्तीय साक्षरता की दर को बढ़ाया जा सके और आम नागरिकों को वित्तीय शिक्षा दी जा सके क्योंकि प्रगतिशील अर्थव्यवस्था के लिए यह मुख्य घटक है। प्रस्तुत लेख में भारत में वित्तीय साक्षरताः दशा और दिशा के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

Keywords

वित्तीय साक्षरता, भारतीय रिज़र्व बैंक, वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद्, वित्तीय साक्षरता योजना

Article : Download PDF

Cite This Article

-

Article No : 2

Number of Downloads : 28

References

1. मीणा राजगोपाल एवं शदीद यशोदा, वित्तीय साक्षरता के लिए राष्ट्रीय रणनीति, पत्र सूचना कार्यालय, मुंबई, भारत सरकार, 18 जुलाई 2012
2. स्मृति कम्बोज, करंट सेनेरियो ऑफ फाइनेंशिएल लिटरेसी इन इण्डिया, इंटरनेशनल जर्नल ऑफ इंटरपेन्योरशिप एण्ड स्माॅल बिजनेस मैनेजमेंट, वाल्यूम 1, इश्यू 1, पृष्ठ संख्या 61-68, 2014
3. अजीज अब्दुल एन. पी. एवं अख्तर जावेद एस. एम., डिटरमिनेशन ऑफ फाइनेंशिएल लिटरेसी इन रूरल इण्डिया, इंटरनेशनल जर्नल ऑफ फाइनेंशिएल इंजीनियरिंग, वाल्यूम 8, इश्यू 2, पृष्ठ संख्या 2150009.1-2150009.17 2021
4. वित्तीय साक्षरता गाइड, ग्रामीण आयोजना एवं ऋण विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, मुंबई, भारत सरकार, जनवरी 2013, पृष्ट संख्या 1-36
5. प्रेस प्रकाशनी, भारतीय रिज़र्व बैंक, मुंबई, भारत सरकार, 2021-22/1705
6. माइकल एवं अन्य, स्कूल ऑफ स्टडी एण्ड फाइनेंशिएल लिटरेसी, जर्नल ऑफ इकोनाॅमिक्स एण्ड इकोनाॅमिक्स एज्यूकेशन रिसर्च, 11(3), पृष्ट संख्या 29-37
7. राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र रिपोर्ट 2015
8. भारत में वित्तीय साक्षरता और समावेशन सर्वेंक्षण रिपोर्ट 2019